
जालंधर,
सतगुरु कबीर भवन, 120 फुट रोड, बस्ती शेख के समीप लंबे समय से जमा कचरे के ढेर को स्थायी रूप से हटाने की मांग को लेकर सतकार्तार कॉलोनी के निवासियों ने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और मेयर वनीत धीर को एक मांगपत्र सौंपा।
निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में वर्षों से जमा कचरा न केवल बदबू और मच्छरों का कारण बना हुआ है, बल्कि इससे आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस डंप को स्थायी रूप से हटाने और स्थान को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की मांग की।
इस दौरान मेयर वनीत धीर ने कॉलोनी निवासियों के साथ मौके पर जाकर कचरा डंप का निरीक्षण किया और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने तत्काळ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि नगर निगम इस स्थल की सफाई कराकर डंप को स्थायी रूप से हटाने की योजना पर कार्य करेगा।
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने भी निवासियों को भरोसा दिलाया कि यह कार्य जल्द ही पूरा कराया जाएगा ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।
इस अवसर पर गुरमीत सिंह खुराना, जे.पी. अरोड़ा, जीवन सिंह, साहिल अरोड़ा, सचिन वाधेरा, रोज़ी अरोड़ा, अजीत लाल, सतीश सचदेवा , हैप्पी लूथरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
निवासियों ने मंत्री और मेयर दोनों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि प्रशासन की इस पहल से बस्ती शेख क्षेत्र जल्द ही स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनेगाl