जालंधर – मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में रदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर आज सप्तम नवरात्र मां कालरात्रि जी को समर्पित एक विशेष हवन-यज्ञ किया गया।

नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि का सप्तम दिन मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि जी की पूजा के लिए समर्पित होता है।

शारदीय नवरात्रि में मां कालरात्रि जी के निमित्त हवन यज्ञ करने से भक्तों को आधिवयाधि नाश,स्वास्थ्य, साहस और भक्ति का आशीर्वाद मिलता है। यह हवन यज्ञ देवी के प्रति भक्तों की श्रद्धा और नवरात्रि के शुभ आरंभ का प्रतीक है, जो नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के लिए एक पवित्र शुरुआत है।

महाकाल रात्रि जी को हवन यज्ञ में विभिन्न प्रकार के गन्ने के रस से बनी हुई वस्तुओं से भोग लगाए गए एवं माता जी को हवन यज्ञ मे विभिन्न प्रकार के मेवो ,औषधीय एवं भोज्य पदार्थों से हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई

इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा,विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,अमनदीप शर्मा,नितिश,नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल,अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।