7 अगस्त () डिप्स चेन के सभी स्कूलों में बच्चों के हुनर और सोचने की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए सब्जियों के संग दिखाएं अपनी कला के रंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में प्री विंग के सभी बच्चों ने भाग लेते हुए घर में कटी हुई बेस्ट, खाराब हो चुकी सब्जियों या उनके छिलकों का इस्तेमाल करते हुए अपनी क्रिएटिविटी की मदद से बहुत ही सुंदर पेंटिंग्स बनाई।
नन्हें मुन्हें बच्चों ने भिंडी, शिमला मिर्च, करेला, प्याज, चकुंदर आदि को रंगों में डुबोकर कछुआ, तितली, ऑक्टोपस, बत्तख, अनानास आदि की पेंटिंग्स बनाई। स्कूल प्रिंसिपल्स ने बच्चों की पेटिंग्स को देखते हुए कहा कि बच्चे हर पल कुछ नया करना चाहते हैं। उन्हें अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने के लिए कुछ न कुछ नया चाहिए होता है ऐसे में इस तरह की गतिविधियों से ना केवल उनका मन लगा रहता है बल्कि उनकी आकांक्षाओं को नए पंख भी मिलते हैं। पेंटिंग करते हुए वह अपनी सोच और भावनाओं की मदद से हर बार कुछ नया करने की कोशिश करते है। इससे उनकी सोचने की क्षमता भी बढ़ती है।