जालंधर:= यह सोचना गलत है कि जल्दी क्या है, “काम करने को तो जीवन पड़ा है” यौवन काल गुजर जाने पर कहते हैं कि अब मैं क्या कर सकता हूं अब तो मैं वृद्ध हो चला हूं अर्थात मैं धरती पर आया ना आया एक बराबर अच्छे काम का शुभारंभ का कोई मुहूर्त नहीं होता जब जागो तभी सवेरा अतः अच्छे काम करते करने के लिए आज ही नहीं अपितु अभी से करें इन शब्दों को श्रृंखलाबद्ध वीरवारीय हवन यज्ञ के शुभ अवसर पर मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लमांपिंड चौक जालंधर के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने कहे उन्होंने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि बहानों से आदमी अपना तथाअपने पर निर्भर लोगों का जीवन कष्ट में करता है अतः हमें अपने सभी कार्य जल्द से जल्द करने चाहिए । इस लिए कहा जाता है कि “कल करे सो आज कर आज करे सो अब ”
आज के हवन यज्ञ मे मुख्य यजमान मुकेश चौधरी, सोनू छाबड़ा ने परिवार सहित गौरी गणेश,नवग्रह,पंचोपचार,कलश पूजन उपरांत हवन यज्ञ मे अहूतिया डाली।
आज के हवन-यज्ञ में शिंदरपाल चाहे,दिवाकर भारद्वाज, राज चौधरी, एडवोकेट राजकुमार, सानवी, दिनेश बहल,प्रिंस चौधरी,संजीव सांवरीया, रछपाल सिंह, समीर कपूर, गौरव कोहली,गुलशन शर्मा, मिनाक्षी, रोहित दूआ,उमां चौधरी , नितीश जैन,करन भारद्वाज,रोहित बहल , मोहित बहल ,डाःअरोडा,दीपक अग्रवाल, संजीव शर्मा,सुनील जगगी , राहुल, समीर,कमलजीत सिंह , बावा खन्ना ,संजीव शर्मा ,विनोद खन्ना, महाजन, नीटू शर्मा, अभिलक्षय चुघ,राकेश कुमार,पं पिंटू शर्मा एवं पं अविनाश गौतम सहित भारी संख्या में मां भक्त मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।