
जालंधर : (संजय कालिया)
सदगुरु संत शिरोमणि श्री कबीर दास जी के जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला में समाजिक समरस्ता गतिविधि जिला जालंधर की तरफ से आज एक कार्यक्रम 13/7/25, दिन रविवार कबीर मन्दिर के प्रांगण में , गली नः 8, बर्टन पार्क के पीछे, कबीर नगर में शाम 7 बजे हुआ। जिसमें श्रीमान प्रमोद जी, सामाजिक समरसता उत्तर क्षेत्र संयोजक जी का सम्बोधन रहा। जिसमें राकेश कपूर जी (विभाग संयोजक), संजय कालिया जिला जालंधर संयोजक, जोगिंदर कश्यप जी ( सह संयोजक जिला जालंधर), चंद्र भक्त जी (श्रध्दानंद नगर संयोजक) हैप्पी पुरुषोत्तम जी इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।