जालंधर: 15/11/2024 से 18/11/2024,, सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक इसमें आपको सूचित किया जाता है ,
1, 70 साल से प्लस/ ऊपर हमारे प्रिया बुजुर्ग [सीनियर सिटीजन], 5 लाख का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा जिसमें बुजुर्ग के परिवार से चार मेंबरों का और इसमें नाम डाला जाएगा उनका भी अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बन जाएगा जी उनको भी सेहत सेवाएं पूरी तरह से प्रदान होगी;
2, 60 साल से प्लस और सीनियर सिटीजन का फ्री बस पास [डिजिटल कार्ड फ्री बस सेवा] बनाया जाएगा
,3, प्रधानमंत्री स्वानिधि छोटे दुकानदारों, रेडी वालों और भी गरीबी स्तर के नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है लोन/ ऋण की रजिस्ट्रेशन और अप्लाई किया जाएगा ,
4,,न्यू वोटर कार्ड अप्लाई किए जाएंगे आधार कार्ड और पैन कार्ड में आधार कार्ड और पैन कार्ड नए बनाए जाएंगे और साथ में पैन कार्ड और आधार कार्ड में शोध/ करेक्शन की जाएगी.
5,जीरो बैलेंस पर बैंक के अकाउंट खोले जाएंगे ,
6,नया सिलाई सेंटर की रजिस्ट्रेशन भी करवाई जाएगी इ

*इस कैंप की शुरुआत परम आदरणीय श्री महेंद्र भगत जी कैबिनेट मंत्री ,[ पंजाब सरकार ],;करेंगे*

इस मौके पर नई पेंशन धारकों को [ पी एल ए नंबर ].के सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे, सभी कामों के लिए अपने साथ ।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं क्लास15/11/2024 का सर्टिफिकेट, डेट ऑफ बर्थ ,का सर्टिफिकेट 2/2 पासपोर्ट साइज फोटो ,अपने साथ अपना मोबाइल फोन फोन भी साथ में लेकर आना है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।