सरकार की नाकामी ने किया फतेह का कत्ल, मुख्यमंत्री अमरिंदर दें अपने पद से इस्तीफ़ा।
संगरूर के गांव भगवान पूरा का नन्हा फतेहवीर सिंह किसी के भुलाया नहीं भूल सकता । हर जगह जहां फतेह की मौत को कत्ल बताकर लोग पंजाब सरकार और प्रशासन ले खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं अब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग उठनी शुरू हो गयी है। जालंधर में इस मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में युवा सड़कों पर उतरे और फतेह को श्रद्धांजलि देते हुए ऋषि नगर से रेलवे स्टेशन तक कैंडल मार्च किया। जालंधर में आज सैंकड़ों की संख्या में युवा संगरूर के भगवानपुरा में हुए फतेहवीर की मृत्यु के दुख में फतेह को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठे हुए। इस मौके जहां बच्चों और युवायों ने हाथों में पकड़े बैनर से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग की। युवायों का कहना था कि फतेह की मृत्यु नही बल्कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण फतेहवीर का कत्ल किया गया है। युवायों द्वारा सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को फतह का गुनहगार बताते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने की मांग करते हुए नारे करके जमकर कोसा गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से यह भी मांग की हर शहर में बने बोरवेल और अन्य गहरे खड्डों को बंद कोय जाए ताकि किसी को बच्चे की जान सरकार और प्रशासन की लापरवाही से ना जा पाए। पूरे देश में जहां लोगों द्वारा सरकारों को जमकर कोसा जा रहा है। कहीं प्रधानमंत्री मोदी की खिलाफत और कहीं पंजाब मुख्यमंत्री इस्तीफे की मांग की जा रही है और जमकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया जा रहा है। पर हम अपने माध्यम से हर माता पिता को भी गुज़ारिश करते हैं की हमे भी थोड़ा और सतर्क रहने की जरूरत है ताकि किसी माँ की गौद सरकारों की नाकामियों की वजह से कभी खाली ना हो पाए। आज के प्रदर्शन में सुरिंदर खोसला, शेरू जलंधरिया, संदीप खोसला, साहिल गिल, राहुल गिल, गौरव सभरवाल, अक्षय कुमार, विवेक गिल, जस्स, रोहित भट्टी, राहुल सेठी, अजय मट्टू आदि मौजूद रहे।