नई दिल्ली : गत दिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई थी. युवक के हाथ काटकर पुलिस की बैरिकेड्स पर लटकाए गए थे. इसे लेकर हड़कंप मचा तो इस हत्याकांड में निहंग सिखों की भूमिका संदेह के घेरे में आई. किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने निहंग सिखों से पल्ला झाड़ लिया तो शाम के समय एक शख्स ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया
सिंघु बॉर्डर पर हुए हत्याकांड में निहंग सिख सरदार सरबजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सरबजीत को देर रात गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच खरखोदा और कुंडली थाने की पुलिस सिविल अस्पताल लेकर पहुंची थी. देर रात सिविल अस्पताल में निहंग सरदार का मेडिकल चेकअप कराया गया था. अब उस को आज कोर्ट में पेश किया जाना है.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम आज दोपहर में निहंग को कोर्ट में पेश करेगी. इस को दोपहर में लंच के बाद कोर्ट में पेश किया जा सकता है. बताया जाता है कि निहंग सरद हरियाणा के सोनीपत जिला अदालत में पेश किया जाना है. क्राइम ब्रांच की टीम निहंग सरदार को पुलिस रिमांड पर ले सकती है.