फगवाड़ा (शिव कौड़ा) सर्व शक्ति सेना की तरफ के नव वर्ष की आमद पर सरबत के भले,देश में व्यापार में बढ़ौतरी तथा सभी के सेहतमंदी की प्रार्थना को लेकर  हनुमानगढ़ी में महांमाई की पावन चौकी का आयोजन किया गया। जिस में फाईन स्विच प्रा लिमिटेड के मालिक अशोक सेठी व उनकी पत्नी सुनीता सेठी ने पूजा करवा कर चौकी की शुरुआत करवाई व मां का आर्शीवाद लिया। पंजाब के मशहूर गायक जसबीर माही एंड पार्टी ने मां की सुंदर भेंटों का गुणगान कर आई संगत  को कड़ाके की सर्दी व धुंध के बावजूद मंत्रमुगध होकर झूमने पर मजबूर कर दिया। इस चौकी में शहर के सभी गणमान्यों व जत्थेबंदियों ने भाग लिया। अशोक सेठी ने कहा कि सर्व शक्ति सेना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कर रही है तथा वह तथा उनका परिवार हमेशा ही इस संस्था के साथ है। उन्होंने महांमाई के चरणों में अरदास की विश्व को कोरोना से मुक्ति मिले तथा देश विदेश में कारोबार में वृदि हो।  बलवंत बिल्लू हनुमानगढी नें भी मां की आर्शीवाद लिया तथा उतरी भारत के महासचिव राजिंदर शर्मा ने सभी गणमान्यों को सेना की तरफ से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। लखविंदर सिंह पप्पा के बेटे प्रिंस ने हाजिरी लगाई। अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष अवतार पम्मा, जिला अध्यक्ष दिनेश बांसल, सिटी अध्यक्ष वलायती राम ने सभी आए गणमान्यों का अभार जताया व सहयोग के लिए धन्यावाद
किया
चौकी में देहाती अध्यक्ष बलदीप भुल्लाराई, जिला महिला विंग अध्यक्ष अंजू खुराना, सिटी अध्यक्ष जसवंत कौर, देहाती अध्यक्ष परमजीत कौर,बब्बी गोस्वामी,पाली समरा,चरणजीत,दीन बंधु पांडे, जिम्मी करवल, दीपक पंडित,जालंधर के अध्यक्ष श्री ऋषि,शिव सेना (बाल ठाकरे) के प्रदेश सचिव गुरदीप सैनी,प्रैस सचिव पंजाब कमल सरोज,रमन शर्मा,तृप्ता शर्मा,अशोक कुमार आदि शामिल हुए
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।