फगवाड़ा/रायकोट 28 नवंबर (शिव कौड़ा) मन्दिर कौड़ा खानदान कमेटी की जनरल बाड़ी की मीटिंग चीफ़ पैटर्न श्री मौनहर लाल कौड़ा की अध्यक्षता में रायकोट बिक्की कौड़ा के आफिस में हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति से राकेश कौड़ा को द्वारा कमेटी प्रधान चुना गया। और अपनी कार्यकारिणी बनाने का अधिकार भी उनको दिया गया इस मौके पर कमेटी तरफ से वार्षिक समागम 4 फरवरी 2024 दिन रविवार को करने का निर्णय लिया गया इस मौके पर मन्दिर खानदान कमेटी के चीफ़ पैटर्न श्री मौनहर लाल कौड़ा का 93 वां जन्म दिन केक काट कर मनाया गया और उनका की तंदुरुस्ती व लंबी उम्र की कामना करते हुए बधाई दी इस मौके पर प्रधान राकेश कौड़ा प्रो.सुशील कौडा बुटा राम कौड़ा गुलशन कौड़ा (रायकोट) रमन कौड़ा सुशील कौड़ा कमलदीप कौड़ा नवदीप कौड़ा चंद्रशेखर कौड़ा गुलशन कौड़ा वीरपाल कौड़ा शिव कौड़ा पत्रकार रजिदंर कौड़ा वरिंद्र कौडा रजनीश कौड़ा विवेक कौड़ा व सुरेश कौड़ा संजय कौड़ा सन्नी कौड़ा (हिमाचल प्रदेश) आदि कौड़ा खानदान कमेटी के सदस्य उपस्थित थे मीटिंग के बाद नवनियुक्ति प्रधान राकेश कौड़ा ने अपने साथियों के साथ बढ़े बड़ेरिया मन्दिर तलवंडी राई रायकोट जा कर माथा टेका वा आशीर्वाद प्राप्त किया
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।