नई दिल्ली : गाड़ी की सस्ती सर्विस देने का ऑफर देकर मैजिक पैन से 1.75 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर तलाश कर रही है। पीड़ित का नाम श्यामलाल बताया जा रहा है। यह अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार में रहते हैं। इनका खुद का कारोबार है।
कार सर्विस का सस्ता ऑफर देकर की लूट: कुछ दिन पहले ही सुबह उनके बेटे विनय के पास एक कॉल आया। कॉल करने वाली एक लड़की थी जिसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर कहा कि कंपनी ने उन्हें 210 रुपए में गाड़ी की सर्विस कराने का ऑफर दे रही है। इस पर बेटे ने हामी भर दी। उसी दिन दोपहर में एक युवक उनके घर पर आया और कहा कि उनके बेटे से बात हुई थी, और वह चेक लेने आया है।
190 रुपए के चेक से 1.75 लाख की लूट: बता दे कि पहले से ही श्यमालाल के पास एक 210 रुपए का चेक काटकर रखा था। युवक ने कहा कि चेक 190 रुपए का चाहिए। वह दूसरा चेक लेकर आए। युवक ने अपना पेन निकाला और कहा लाइए मैं भर देता हूं। युवक ने अपने पेन से चेक भरा और लेकर चला गया। कुछ देर बाद पता चला कि अकाउंट से 1.75 लाख रुपए निकल गए हैं।