जालंधर : जालंधर की बेदी पैराडाइज बिल्डिंग बस स्टैंड नजदीक साईं ओवरसीज के दफ्तर व मालिक के घरेलू ठिकानों पर जम्मू-कश्मीर नम्बर की 4 -5 गाड़ियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने IT विभाग व जालंधर पुलिस सहित संयुक्त छापेमारी की है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले उक्त इमीग्रेशन एजेंट का UK व USA भेजने के नाम पर खुद ही फण्ड शो करवाने सम्बन्धी एक ऑडियो वायरल हुआ था। फिलहाल आधिकारिक रूप से छापेमारी की पुष्टि नही की गई है और न ही कारणों का मालूम लग पाया है परन्तु जम्मू से आई टीम उक्त एजेंट के फंडिंग या पाकिस्तानी या किसी अन्य कनेक्शन को लेकर जांच कर ही है, यह जल्द खुलासा किया जाएगा।सूत्रों अनुसार छापेमारी करने पहुंची टीम ने दफ्तर खुलने से पहले ही कार्यवाही को अंजाम दिया है और आने वाले स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। वही पुख्ता सूत्रों के हवाले से जानकारी हासिल हुई है कि इमीग्रेशन एजेंसी का मालिक विदेश भागने की फिराक में है और कुछ का तो कहनां है कि वह फ्लाइटें खुलते ही विदेश जा चुका है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नही हुई
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।