भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने नववर्ष 2024 की आमद पर सभी स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं को हार्दिक मुबारकबाद
दी. इस अवसर पर संबोधित होते हुए उन्होंने सभी नागरिकों को देश के विकास, खुशहाली, स्वच्छता
आदि में वृद्धि तथा सामाजिक कुरीतियों एवं भ्रष्टाचार के अंत के लिए एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा
मिलाते हुए अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान डालने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 2023 को
विद्यालय के लिए एक शानदार वर्ष बताते हुए कहा कि जहां विद्यालय ने ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय
स्तर पर उच्च शिक्षा में नए आयाम स्थापित करते हुए अपनी एक अलग पहचान कायम की वहीं साथ
ही अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए अग्रणी तौर पर समाज के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान
डाला. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नव वर्ष 2024 में भी कन्या महा विद्यालय शिक्षा के स्तर को ऊंचा
उठाने तथा लड़कियों एवं महिलाओं को सशक्त कर उनको आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तरीय नागरिक
बनाने में अपनी प्रतिबद्धता के प्रति पूर्ण गंभीरता के साथ प्रयत्नशील रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने
सामाजिक खुशहाली तथा आपसी प्रेम-प्यार की कामना भी की.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।