फगवाड़ा 25 अप्रैल (शिव कौड़ा) सिटीजन राईटस फोरम के अध्यक्ष डा. जे.एस. विर्क एवं महासचिव श्री रमन नेहरा ने आज ए.डी.सी. फगवाड़ा श्रीमति दिलजीत कौर से भेंट कर उन्हें शहर से संबंधित कुछ समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसके पश्चात पत्रकारों से वार्तालाप में रमन नेहरा ने बताया कि आज जो ज्ञापन दिया गया है उसमें तीन समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। प्रथम तो शहर भर में जो सडक़ें हैं उनकी हालत काफी दयनीय है। सडक़ों के बीचो-बीच पड़े बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। रात के समय अथवा बरसात में जब सडक़ों पर जलभराव होता है तो दुर्घटना की सौ फीसदी संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि दूसरी समस्या सडक़ों के किनारे बड़े पैमाने पर हुए अवैध अतिक्रमणों की है। जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि गुरु हरगोबिन्द नगर से लेकर मुख्य सभी भीड़-भाड़ वाले बाजारों में नजायज कब्जों की भरमार है। कब्जाधारियों से यदि पूछा जाए तो वे कहते हैं कि वे हर महीने बिना पर्ची की फीस देते हैं जो कि भ्रष्टाचार है और यह खत्म होना चाहिए तथा कब्जे हटवाने की मांग ज्ञापन पत्र में की गई है। इसके अलावा कुछ वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बनाये गए आडिटोरियम तथा बंगा रोड की मल्टी स्टोरी पार्किंग जिनका उद्घाटन भी काफी तामझाम के साथ किया गया था मगर अब ये बेकार पड़ी सफेद हाथी सिद्ध हो रही हैं। डा. विर्क तथा रमन नेहरा ने कहा कि पार्किंग का ठेका न चढ़ाने से लोग सडक़ पर ही वाहन खड़े कर देते हैं जिससे यातायात बाधित होता है। उन्होंने कहा कि पार्किंग और आडिटोरियम को यदि प्रयोग में लाया जाए तो निगम को लाखों रुपए की अतिरिक्त आय हो सकती है वरना यह दोनों ईमारतें जर्जर हो जाएंगी और जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपया बेकार चला जाएगा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।