
युवाओं को सशक्त बनाना, भविष्य को सुरक्षित करना
नशे के खिलाफ जंग और युवाओं के उज्जवल भविष्य को सुरक्षित बनाने के निरंतर प्रयासों के तहत, सिटी यूनिवर्सिटी ने पंजाब पुलिस द्वारा पहले से शुरू की गई मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” के समर्थन में एक सशक्त जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।
यह मुहिम युवाओं को नशे की लत के खतरों के प्रति जागरूक करने और एक स्वस्थ, नशामुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
सिटी यूनिवर्सिटी की यह पहल शैक्षणिक संस्थानों की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है, जो छात्रों और समुदाय में जागरूकता फैलाने में एक अहम भूमिका निभा रही है।
इस अभियान के दौरान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे —
अनीता पुंज IPS (एडीजीपी), डायरेक्टर, जनरल पुलिस अकादमी फगवाड़ा,
डॉ. अंकुर गुप्ता IPS, सीनियर कैप्टन ऑफ पुलिस, लुधियाना (रूरल),
रमनींदर सिंह देओल, कैप्टन पुलिस (लोकल), लुधियाना (रूरल),
सुरजीत सिंह, चीफ़ ऑफ़िसर, सदर जगराओं थाना,
तथा वरिंदर सिंह, डीएसपी, मुल्लांपुर।
यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ पदाधिकारी —
चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी,, प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, वाइस चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. नितिन टंडन, रजिस्ट्रार श्री संजय खंडूरी,
डीन अकैडमिक्स डॉ. सिमरजीत कौर गिल,
तथा डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर इंजीनियर दविंदर सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
अनीता पुंज IPS ने अपने संबोधन में कहा कि नशों के खिलाफ लड़ाई में शैक्षणिक संस्थाओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने सामूहिक प्रयासों की महत्ता पर ज़ोर दिया जिससे समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।
चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने भी विश्वविद्यालय की ओर से युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें एक स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
यह पहल सिटी यूनिवर्सिटी के उन प्रयासों का हिस्सा है, जो वह छात्रों को एक सुरक्षित और सहयोगी शैक्षणिक वातावरण देने के लिए कर रही है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय ने लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट के साथ मिलकर “वीकेंड ऑफ वेलनेस (WOW)” जैसे हेल्थ-फोकस्ड इवेंट्स आयोजित किए हैं।
“युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम को प्रोत्साहित करते हुए, सिटी यूनिवर्सिटी युवाओं को नशे से दूर रहने और एक उज्ज्वल, उद्देश्यपूर्ण भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है।