
दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां एक तरफ पहाड़ी राज्यों में बादल फटने जैसी घटनाएँ सामने आई हैं वहीं पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। आज यानी शनिवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, कोटा और जालोर में भी भारी बारिश की संभावना है।जहां कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट है वहीं पंजाब में स्थिति बेहद गंभीर है। राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 1900 से ज्यादा गांव पानी में डूबे हुए हैं। लगभग 4 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और डेढ़ लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं।