फगवाड़ा 1 फरवरी (शिव कौड़ा) सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर जलोटा चौक कटैहरा बाजार फगवाड़ा में 4 व 5 फरवरी को करवाये जा रहे वार्षिक सम्मेलन की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। विस्तृत जानकारी देते हुए मन्दिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन राजेश जलोटा राजू एवं प्रधान बाल कृष्ण वधवा ने बताया कि वार्षिक समागम के उपलक्ष्य में रोजाना संध्या कीर्तन का आयोजन सांयकाल 7.30 से 10 बजे तक करवाया जा रहा है। तत्पश्चात लंगर की सेवा प्रेम भाव के साथ बरताई जाती है। उन्होंने बताया कि सत्रहवें संध्या कीर्तन का आयोजन चड्ढा एवं वालिया परिवारों के सहयोग से करवाया गया। कमेटी की ओर से चड्ढा परिवार के सदस्यों हैनरी चड्ढा, अंकित, मानिक चड्ढा तथा वालिया परिवार के सदस्यों प्रिंस वालिया, संगीता वालिया, मन्नन वालिया को दोशाले एवं समृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया व साथ ही विशेष सहयोग के लिए अप्रवासी भारतीय नेहा यू.एस.ए. का भी आभार जताया। प्रबंधकों के अनुसार 4 फरवरी को रात्रि जागरण के दौरान वंदना धीमान (मण्डी) बाबा जी की महिमा का गुणगान करेंगे जबकि 5 फरवरी दिन रविवार को बाबा जी की चौंकी होगी जिसमें सतगुरु भजन मण्डली सोनू सैणी होशियारपुर द्वारा बाबा जी का गुणगान किया जाएगा। जिसके बाद वार्षिक भण्डारा होगा। इस अवसर पर गोपाल चोपड़ा बब्बू, राजकुमार जलोटा आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।