फगवाड़ा 22 जनवरी (शिव कौड़ा) सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर जलोटा चौक कटैहरा बाजार फगवाड़ा में 3 व 4 फरवरी को करवाये जा रहे वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष्य आठवां संध्या संकीर्तन धर्मपाल निश्चल एवं परिवार के सहयोग से करवाया गया। इस दौरान मंदिर की संकीर्तन मंडली के अलावा गायक जसबीर माही ने बाबा जी की प्रसिद्ध भेटों का सुन्दर गुणगान किया। जसबीर माही ने बाबा जी की महिमा गुणगान करते हुए संगत को भाव विभोर तथा मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधकों की ओर से धर्मपाल निश्चल व उनके परिवारिक सदस्यों राजू निश्चल, दीपक निश्चल, सारंग निश्चल, माणक निश्चल एवं कुनाल निश्चल को सम्मानित भी किया गया। मन्दिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन राजेश जलोटा राजू एवं उप प्रधान गोपाल चोपड़ा बब्बू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष माघी महीने में वार्षिक समागम एवं भण्डारा करवाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में दैनिक संध्या कीर्तन का शुभारंभ किया गया है। यह संध्या कीर्तन रोजाना सांयकाल 7.30 से 10 बजे तक होगा। संध्या कीर्तन के पश्चात बालक सेवा संघ द्वारा लंगर की सेवा प्रेम भावना सहित बरताई गई। प्रबंधकों ने बताया कि 3 फरवरी को प्रात: नगर परिक्रमा के पश्चात रात्रि 8 बजे बाबा जी का जागरण प्रारंभ होगा। जिसमें गायक कलाकार पिरती सिलों लुधियाना वाले बाबा जी की महिमा का सुन्दर गुणगान करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 4 फरवरी दिन रविवार को प्रात: 10 बजे बाबा जी का धूना रमाया जायेगा। जिसके पश्चात ध्वजारोहण और प्रात: 11.30 बजे बाबा जी की चौंकी होगी। जिसमें राकेश राधे बरनाला वाले बाबा जी की भेटों से संगत को भाव विभोर करेंगे। दोपहर 1.30 बजे भंडारे की सेवा अटूट बरताई जायेगी। उन्होंने समूह धर्म प्रेमियों से संध्या कीर्तन एवं वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने की पुरजोर अपील की है। इस अवसर पर राजेश कालिया, अशोक वधवा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।