फगवाड़ा 6 अक्टूबर (शिव कौड़ा) सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर गली नंबर 7 गुरु हरिकृष्ण नगर फगवाड़ा में वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह सहित मनाया गया। जानकारी देते हुए कमेटी के उप प्रधान राजीव चहल राजू और महासचिव नरेश कोहली ने बताया कि मन्दिर कमेटी की देखरेख में आयोजित समागम के दौरान प्रात: हवन किया गया। जिसमें यजमान की भूमिका कमेटी चेयरमैन रविन्द्र बेदी एवं परिवार ने निभाई। तत्पश्चात ध्वजारोहण की रस्म कमेटी उप प्रधान संजीव घई एवं परिवार की तरफ से पूरी करवाई गई। जिसके बाद कीर्तन के रूप में बाबा जी की महिमा का सुन्दर गुणगान हुआ। दोपहर को बाबा जी का भण्डारा अटूट बरताया गया। इस दौरान मन्दिर प्रबंधक कमेटी के सरपरस्त राम लुभाया नैय्यर, वाईस चेयरमैन कृष्ण लाल छाबड़ा और प्रधान रविन्द्र वर्मा ने समूह संगत को वार्षिक स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बाबा जी से सभी पर दया दृष्टि बनाये रखने की कामना की। इस अवसर पर संयुक्त सचिव सुमित भण्डारी, कैशियर बोबी नैय्यर, वरिन्द्र गुप्ता, मुख्य सलाहकार राजेश कुमार शर्मा, राहुल सूद, पी.आर.ओ. शाम सुन्दर, करण व हितेन्द्र राणा गिन्नी सहित भारी संख्या में बाबा जी के श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।