फगवाड़ा 25 अगस्त (शिव कौड़ा) भाई साहिब भाई गुरशरण सिंह जी लुधियाना के आशीर्वाद से स्थापित सिमरन साधना परिवार फगवाड़ा द्वारा समस्त संगत के अपार श्रद्धा एवं सहयोग से प्रथम विशाल गुरमत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से पधारे भाई साहिब भाई गुरशरण सिंह जी लुधियाना वालों ने कथा-कीर्तन का श्रवण किया और संगत को नाम बाणी से जोड़ा। इस आयोजन के दौरान दूर-दूर से आई संगत ने भक्तिभाव से कथा-कीर्तन का आनंद लिया। इस अवसर पर सिमरन साधना परिवार फगवाड़ा के मुख्य सेवक सरदार अगमजीत सिंह, स. इंदरमोहन सिंह जॉनसन, स. प्रभलीन सिंह, स. रौनक सिंह जॉनसन, स. सिंह अहलूवालिया और हरनूर सिंह वालिया भी मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।