
अयोध्या: अयोध्या के भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत के पगलाभारी गांव में गुरुवार रात हुए सिलेंडर ब्लास्ट ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। तेज धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। देखते ही देखते रामकुमार गुप्ता का मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें पिता, दो बेटे, एक बेटी और एक रिश्तेदार शामिल हैं। मृतकों की पहचान रामकुमार गुप्ता उनके बेटे लव और यश, बेटी इशी, और साली वंदना के रूप में हुई है। प्रशासन और राहत दल पूरी रात मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटे रहे। मलबा हटाने के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।धमाके की आवाज से आसपास के कई गांवों में लोग घरों से बाहर निकल आए। आसमान में धूल और धुआं भर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान कुछ ही सेकंड में ढह गया और हर तरफ मलबा फैल गया। गांव में मातम और डर का माहौल है।