फगवाड़ा 17 मई (शिव कौड़ा) भाजपा जिला कपूरथला के जिला उपाध्यक्ष अनुराग मनखंड पूर्व पार्षद में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मांग की है कि जिस तरह मलेरकोटला को जिला घोषित किया गया है उसी तर्ज पर फगवाड़ा को भी शीघ्र जिला बनाया जाए क्योंकि कई दशकों से फगवाड़ा वासी शहर को जिले का दर्जा दिये जाने की मांग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा की आबादी दो लाख से अधिक है और नब्बे से ज्यादा पंचायतें सब-डिवीजन फगवाड़ा को लगती हैं। भुगोलिक तौर पर फगवाड़ा का कपूरथला से किसी तरह का कोई सरोकार नहीं है। लोगों को अपने जरूरी काम करवाने के लिए करीब 40/45 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जिसमें समय तथा पैसे की बर्बादी होती है। फगवाड़ा में अनेक चुनाव भी जिला बनाने के मुद्दे को लेकर लड़े गए लेकिन किसी भी राजनेता ने चुनाव जीतने के बाद फगवाड़ा वासियों की इस मांग को पूरा करवाने में रुचि नहीं ली जिस वजह से आज भी फगवाड़ा के खुद को आहत महसूस करते हैं। उन्होंने फगवाड़ा सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग भी कैप्टन सरकार से रखी और कहा कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में फगवाड़ा सिविल अस्पताल का अपग्रेड होना बेहद जरूरी है। सिविल अस्पताल में ट्रोमा सेंटर भी बनाया जाना चाहिए लेकिन विडंबना यह है कि सरकारी अस्पताल में आज तक वेंटीलेटर की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। जिस वजह से कोविड-19 कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से जूझने वाले रोगियों को प्राईवेट अस्पतालों का रुख करने के लिए विवश होना पड़ता है। जबकि वेंटीलेटर का एक दिन का खर्च वहन करने की समर्था भी उन लोगों में नहीं होती जो सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करवाने के लिए पहुंचते
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।