जालंधर :सीआईए स्टॉफ दिहाती 2 की ओर से शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को काबू किया है। स्टाफ प्रभारी पुष्प बाली ने पकड़े गए दोषी की पहचान वरिंदर सिह उर्फ मोंटू निवासी गाँव रेरु के रुप मे बताई है। स्टाफ प्रभारी ने बताया कि दोषी को गुप्त सूचना के आधार पर करतारपुर रेलवे स्टेशन के पास से काबू किया। जो होंडा सिटी कार में 156 बोतल शराब तस्करी के लिए रखी हुई थी। पुलिस के मुताबिक दोषी ने बताया कि वह 4 साल से किराए पर ऑटो ले कर चलाता था व पहले शराब तस्करी का धंधा करता । लेकिन सब छोड़ ऑटो चलाने लगा। लेकिंन लॉक डाउन में काम न होने पर फिर शराब तस्करी करने लगा था। दोषी पर मामला दर्ज कर अगली कानूनी कारवाही शुरू कर दी है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।