जालंधर:  सीआईए स्टाफ-2 देहाती की टीम ने भार्गव कैंप के मशहूर शराब तस्कर राकेश कुमार उर्फ टोनी को 96 बोतल अवैध शराब और होंडा सिविक कार सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी जालंधर देहाती नवीन सिंगला ने बताया कि एसपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों के दिशा-निर्देशों पर सीआईए स्टाफ-2 देहाती के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पुष्प बाली की अगुवाई में मुख्य सिपाही मोहनलाल ने पुलिस पार्टी सहित चिट्टी मोड़ लांबड़ा में नाकाबंदी की हुई थी। तभी उन्होंने एक काले रंग की हौंडा सिविक कार को आते हुए देखा जिसे राकेश कुमार उर्फ टोनी पुत्र चुन्नीलाल निवासी भार्गव कैंप जालंधर चला रहा था। पुलिस ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 96 बोतल अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी पर थाना लांबड़ा में मामला दर्ज कर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी साल 2012 से शराब तस्करी का धंधा कर रहा है। आरोपी गोराया से ₹2900/- प्रति पेटी के हिसाब से लाकर आगे 4200/- प्रति पेटी के हिसाब से बेचता था। आरोपी पर थाना भार्गव कैंप में ही 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।