जालंधर : सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नॉर्थ
कैंपस (मकसुदां) और साऊथ कैंपस (शाहपुर)
के विद्यार्थियों ने आईकेजी-पीटीयू की तरफ से
घोषित नंवबर 2018 और अप्रैल 2019 के
परिणामों में अलग-अलग इंस्टीट्युट के
विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए
मैरिट में जगह बनाई।
आईकेजी-पीटीयू द्वारा घोषित परिणामों
में सीटी इंस्टीट्युट ऑफ होटल
मैनेजमेंट एंड केटरिंग टैक्नोलॉजी
(सीटी.आई.एच.एम.सी.टी) मक्सुदां के 98 विद्यार्थी,
सीटी इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट एंड
इंर्फोमेशन टैक्नोलॉजी (सीटी.आई.एम.टी)
मक्सुदां कैंपस के 82 छात्र, सीटी
इंस्टीट्युट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज
(सीटी.आई.पी.एस) शाहपुर कैंपस के 71
छात्र, सीटी इंस्टीट्युट ऑफ
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (सीटी.
आई.एच.पी.एम) शाहपुर के 68, सीटी
इंस्टीट्युट ऑफ इंजीनियरगिं एंड
मैनेजमेंट टैक्नोलॉजी के 37 छात्रों, सीटी
इंस्टीट्युट ऑफ आर्किटैक्चर एंड
प्लैनिंग शाहपुर के 25 विद्यार्थी, सीटी

इंस्टीट्युट ऑफ टैक्नोलॉजी
(सीटी.आई.टी) शाहुपर के 21 छात्र,
सीटी इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट
टैक्नोलॉजी (सीटी.आई.एम.टी) शाहपुर के
16 छात्र और सीटी इंस्टीट्युट ऑफ
टैक्नोलॉजी एंड रिसर्च
(सीटी.आई.टी.आर) के 3 एवं सीटी
इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडी•ा
(सीटी.आई.एम.एस) के 1 छात्र ने मैरिट में
जगह बनाई।
सीटी ग्रुप शाहपुर कैंपस के डॉ.जीएस
कालरा और मक्सुदां कैंपस की
डायरैक्टर डॉ.जसदीप कौर धामी ने
कहा कि पिछले सेमेस्टर की तुलना में दोनों
कैंपसों के छात्रों का परिणाम शानदार
रहा। इस बार सीटी के 422 विद्यार्थियों ने
आईकेजी-पीटीयू के मेरिट लिस्ट में जगह
बनाई और 46 विद्यार्थियों ने पहला स्थान
हासिल किया। जो सच में हमारे लिए गर्व की
बात है।
सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने
विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ ही भविष्य के
लिए शुभकामनाएं भी दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।