जालंधर
सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज (सीटी.आई.पी.एस) साऊथ कैंपस शाहपुर की ओर से कैंपस के साथ लगते प्रतापपुरा, भोडे स्प्राय में वैक्सीन जागरूकता मुहिम का आयोजन करवाया। इस मुहिम को करवाने का मु य उद्देश्य लोगों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन से अवगत करवाना था।सीटी.आई.पी.एस के प्रिंसिपल डॉ.सूर्य गौतम, डॉ. वनीत ठाकुर और डॉ अनुपमदीप शर्मा ने टीकाकरण न करने पर होने वाले परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाई और बताया कि यह टीका कोरोनावाइरस प्राथमिक सुरक्षा कवच है।डॉ.सूर्य गौतम ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को टीका लगवाने के लिए मजबूर करना संभव नहीं है। लोगों को टीके की प्रभावशीलता के बारे में समझाने और विश्वास का माहौल बनाने के लिए हमारे प्रयास प्रेरक होने चाहिए।सीटी अधिकारियों ने सरपंच सतनाम धालीवाल सहित स्थानीय लोगों को भी जानकारी दी। इसके साथ ही मलकीत सिंह, हरविंदर सिंह आदि ने टीकाकरण कार्यक्रम की स्थिति, कोरोना परीक्षण, अस्पताल की स्थिति, काले कवक के संक्रण और दवाओं के भंडार के बारे में जानकारी दी। उपराज्यपाल ने हाल ही में लॉकडाउन ने ढील के नतीजों का विवरण भी मांगा था।कुछ प्रश्नों के बार टीम ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए किए जा रहे उपायों और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों को भी रेखांकित किया।सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टीम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।