जालंधर : सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर कैंपस में जस्ट डायल द्वारा पूल कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव आयोजित करवाइ गई। गौरतलब है कि जस्ट डायल कंपनी फोन और ऑनलाइन सेवाओं में सर्वाधिक प्रसिद्ध है।

पूल कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव में 2020 में स्नातक और एमबीए की शिक्षा पूरी करने वाले छात्रों ने भाग लिया। इस प्लेसमैंट ड्राइव में जीएनडीयू जालंधर, बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंसन , शहीद भगत सिंह स्टेट टैक्निकल कैंपस, लुधियाना ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, सीटी ग्रुप शाहपुर कैंपस और सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना के 121 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जस्ट डायल के एचआर ज्योति मिश्रा और मुकेश कुमार ने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी संस्था एक ऐसी कंपनी है जो फोन और ऑनलाइन सेवाओं के लिए भारत में जानी जाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरव्यू देने आया हर एक छात्र का प्रदर्शन सराहना योग है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चुना जाएगा। चुने जाने वाले विद्यार्थियों को 3 लाख तक सलाना पैकज के तौर पर दिया जाएगा।

सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह और कैंपस डायरैकटर डॉ. जी.एस. कालरा ने कहा कि इस तरह की पूल कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव आयोजित करवा कर सीटी ग्रुप अपना करियर बिगिन्स हेयर टैग लाइन का लक्ष्य पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीटी ग्रुप में छात्रों को किताबी शिक्षा के साथ साथ प्रेक्टिकल शिक्षा भी मुहैया करवाई जाती है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।