सीटी पब्लिक स्कूल ने जीती सीटी टी20
क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी
– सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में सीटी टी20
क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न
– सीटी पब्लिक स्कूल एंव एमसीसी क्लब के बीच हुआ
फाइनल मैच
– जालंधर शहर और गांवों की 16 टीमों ने लिया
भाग, टूर्नामेंट में हुए कुल 15 मैच
जालंधर
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर
कैंपस में स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सहियोग से
सीटी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया।
इस में जालंधर शहर और गांवों की 16 टीमों ने
भाग लिया, जिसमें कुल 15 मैच खेले गए। टूर्नामेंट
का फाइनल मैच सीटी पब्लिक स्कूल एंव एमसीसी क्लब के
बीच हुआ।
सात दिन चले नॉक आउट टूर्नामेंट के आखरी
मैच में पहले बल्लेबा•ाी करने आई एमसीसी क्लब ने
बीस ओवर में 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने
उतरी सीटी पब्लिक स्कूल ने 123 रन बनाकर मैच जीत
लिया। इस तरह टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का
आखरी मैच एंव 15,000 रूपए की इनाम रााशि भी
सीटी पब्लिक स्कूल की टीम ने अपने नाम की।
एमसीसी क्लब के खिलाड़ी योगी को मैन ऑफ दे सीरीज
के खिताब और सीटी पब्लिक स्कूल के अरूण को मैन
ऑफ दा मैच के खिताब से नवा•ाा गया।

सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह
ने विजेताओं को बधाई दी और पुरस्कृत किया। इसी
के साथ विद्यार्थियों को खेलों में नाम रोशन करने की
प्रेरणा दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।