
निरुपमा की दृढ़ता और साहस की कहानी बनी प्रेरणा, प्रेम, शांति और सकारात्मकता की कर रही हैं वकालत
हमें यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि सीटी यूनिवर्सिटी की साइकोलॉजी की छात्रा सारंगथेम निरुपमा को मिस यूनिवर्स मणिपुर 2025 के खिताब से नवाजा गया है। निरुपमा की यह उपलब्धि उनके अटूट हौसले और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के जुनून का परिणाम है। अब वह मणिपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस यूनिवर्स इंडिया के मंच पर अपनी चमक बिखेरेंगी।
निरुपमा की यात्रा 2022 में मिस मणिपुर से शुरू हुई, जहां उन्होंने सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए उन लड़कियों की आवाज़ बनीं जो अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने मेगा मिस नॉर्थईस्ट 2023 में अपनी छाप छोड़ी और 19वां संस्करण जीता। मणिपुर में युद्ध और हिंसा के दर्द को देखकर उन्होंने साइकोलॉजी की पढ़ाई चुनी, ताकि वे मानसिक रूप से प्रभावित लोगों की सहायता कर सकें। महिलाओं, बच्चों और शांति के समर्थन में आवाज़ उठाने पर उन्हें साइबर उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ा। ऐसे में मिस यूनिवर्स मणिपुर 2025 के रूप में उनका चयन एक साहसिक और सशक्त संदेश देता है।
अपनी इस सफलता पर निरुपमा ने कहा,
“मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मुझे मणिपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। मैं इस मंच का उपयोग प्रेम, शांति और नफरत के अंत के लिए करूंगी। मैं चाहती हूं कि हर कोई सकारात्मक सोच अपनाए और जो लोग संघर्ष से जूझ रहे हैं, उनके साथ खड़ा हो।”
सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने निरुपमा को बधाई देते हुए कहा,
“सारंगथेम निरुपमा की यात्रा साहस और समर्पण की प्रतीक है। हमें गर्व है कि वह सीटी यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। उनकी सोच, उनका मिशन और उनकी उपलब्धि वास्तव में प्रेरणादायक है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
हम सारंगथेम निरुपमा को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।