सीटी वल्र्ड स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप आयोजित
जालंधर
गर्मी में विद्यार्थियों को मस्ती का मौका प्रदान
करने के साथ-साथ नई चीज़ो सिखाने के मंत्व के
साथ सीटी वल्र्ड स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप
का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने
बेहद मनोरंजक तरीके से विभिन्न प्रकार की
कला को सीखा।
इस तीन दिवसीय कैंप में छात्रों के स्पलैश पूल,
सैंड प्ले, पेंटिंग एंव कई अन्य खेल खेलें। इसके
साथ ही नन्हें-मुन्हें बच्चों ने इंस्टीट्यूट
ऑफ होटल मैनेजमेंट के अध्यापकों
द्वारा छात्रों को मैंगो मानिया एंव कई अन्य
तरह के पकवान बनाने के तरीके सीखाए।
स्कूल के छात्रों को सीटी यूनिवर्सिटी
लुधियाना का दौरा भी करवाया गया। इस
दौरान बच्चों ने कैंपस में बनी एयरलाइन
इंडस्ट्री, फैशन इंडस्ट्री, आर्ट एंड
क्राफट सेक्टर के बारे दिखाया गया।
इसके साथ ही छात्रों को एयर क्राफट में
बिठाया गया और उनको भविष्य में भारतीय
सेना में पायलट बनने के लिए प्रेरित किया
गया।
बच्चों के शारीरिक एंव मानसिक विकास,
लीडरशिप व आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
करवाए गए कैंप में छात्रों को स्वस्थ खाना खाने
के साथ अच्छा जीवन जीने के बारे में भी बताया
गया।
सीटी वल्र्ड स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा ने
कहा कि इस प्रकार के कैंप में छात्र विशेष
रुचि के साथ बहुत सी चीज़ो सीखते हैं। उन्होंने
कहा कि छात्रों के हुनर बाहर आते हैं
व बेहतर बनाने में मदद करते हैं।