फगवाड़ा 5 जुलाई (शिव कौड़ा) एफ.सी.आई. जालंधर शाखा से बतौर प्रबंधक सेवानिवृत हुए प्रसिद्ध समाज सेवक रमन नेहरा ने अपने जीवन की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी की सदस्यता ग्रहण की। जिस पर सोसायटी के प्रधान धीरज सिंह सग्गू तथा महासचिव रामलुभाया ने रमन नेहरा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की तथा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए सीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी में शामिल किया। सोसायटी के कैशियर विश्वामित्र शर्मा तथा कुलदीप सिंह सीहरा ने कहा कि सरकारी सेवा तथा परिवारिक दायित्व निभाते हुए रमन नेहरा हमेशा समाज सेवा से जुड़े रहे हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अब सेवानिवृति के पश्चात वे उनकी संस्था के साथ जुड़ कर सीनियर सिटीजनस के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। श्री रमन नेहरा ने सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे तन-मन से सीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी से जुड़े हैं और संस्था की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के साथ ही हर संभव सहयोग भी करेंगे। इस अवसर पर सोसयटी के समूह सदस्य उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।