फगवाड़ा 13 सितंबर (शिव कौड़ा) सीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी रजि. खेड़ा रोड फगवाड़ा की मासिक बैठक सोसायटी के प्रधान श्री डी.एस. सग्गू एवं महासचिव राम लुभाया की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 3 अक्तूबर को सोसायटी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समागम के दौरान शहीद भगत सिंह का जन्मदिन एवं गांधी जयंती भी मनाई जाएगी। बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए सोसायटी के सदस्य रमन नेहरा ने बताया कि सोसायटी का स्थापना दिवस 28 सितंबर को होता है लेकिन शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह का जन्मदिन तथा गांधी जयंती संयुक्त रूप से मनाने को लेकर यह सहमती बनी है कि एक सांझा समागम तीन अक्तूबर को सोसायटी के खेड़ा रोड स्थित कार्यालय में करवाया जाए। उन्होंने बताया कि समागम के दौरान शहर के प्रबुद्ध लोग शहीद भगत सिंह एवं महात्मा गांधी के जीवन तथा उनकी विचारधारा पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस बैठक के दौरान सोसायटी के सदस्य दिवंगत जे.एस. कुंदी की समृति में दो मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके अलावा सोसायटी सदस्यों वी.के. शर्मा एवं बी.के. वर्मा तथा सुखदेव सिंह रियात को उनके जन्मदिन पर गुलाब के फूल भेंट करके उत्तम स्वास्थ्य तथा चिरआयु की शुभकामनाएं दी। सोसायटी के सरपरस्त श्री जे.एस. विर्दी की ओर से उपस्थित सभी सदस्यों को दोपहर का भोजन करवाया गया। इस अवसर पर सर्वश्री डी.एस. चाना, गुरमीत सिंह, एम.एस. वालिया, ए.एस. ढिल्लों, के.एस. सिहरा, डी.एस. सग्गू, एच.एस. मुद्दड़, कैशियर वी.के. शर्मा, एस.एस. ऊबी, आर.एल. चोपड़ा, एस.एस. रूपराय, सी.एस. चानी, के.एस. सैनी, आर.एस. मणकू, बी.के. वर्मा, सी.एम. नरूला, वी.एम शर्मा, बी.डी. शर्मा आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।