
दिल्ली: आजकल सिनेमाघरों में फिल्म देखना सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जेब पर भारी पड़ने वाला अनुभव बन गया है। मल्टीप्लेक्स में जहां मूवी टिकट के दाम पहले से ही ऊंचे हैं, वहीं पॉपकॉर्न, ड्रिंक्स और पानी की बोतल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपकॉर्न का टब 300 से 700 रुपये तक, कोल्ड ड्रिंक 400 रुपये में और पानी की बोतल 100 रुपये में मिल रही है। ऐसे में सिनेमा देखने का मजा आधा रह जाता है। मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने कहा कि अगर दाम इसी तरह बढ़ते रहे, तो दर्शक सिनेमाघरों से दूरी बना लेंगे और थिएटर खाली रह जाएंगे।कर्नाटक सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी कर मूवी टिकट की कीमतों पर नियंत्रण लगाने की पहल की थी, ताकि फिल्में अधिक लोगों की पहुंच में रहें। हालांकि, मल्टीप्लेक्स मालिकों ने इस आदेश को अदालत में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने इस पर अस्थायी रोक लगाते हुए शर्त रखी थी कि मल्टीप्लेक्स हर टिकट का रिकॉर्ड रखें और यदि बाद में रिफंड की स्थिति बने, तो दर्शकों को पैसे लौटाए जाएं।