दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, हालांकि अब भी ये बहुत ही ‘बेहद खराब’ कैटगरी में हैं. इस बीच आज फिर आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. जहां दिल्ली सरकार की तरफ से संभावित लॉकडाउन का प्रस्ताव रखा जा सकता हैरविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 दर्ज किया गया. जो एक दिन पहले यानि शनिवार को 437 था. शुक्रवार को एक्यूआई 471 था, जो इस मौसम का सबसे खतरनाक स्तर का एक्यूआई था.वहीं हरियाणा और पंजाब में आग लगने की घटनाएं भी कम हुई हैं. दिल्ली से सटे, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई की बात करें तो ये क्रमश: 331, 287, 321, 298, 310 दर्ज किया गया.दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ”दिल्ली के भीतर प्रदूषण के कारक हैं बायोमास का जलना, गाड़ियों का प्रदूषण और डस्ट पॉल्यूशन जिसके खिलाफ हमने रणनीति तैयार कर ली है और कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन जब तक पराली जलने जैसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक नहीं लगती और साथ ही दिल्ली से सटे हुए दूसरे राज्यों में भी ऐसे ही कदम नहीं उठाए जाते तब तक एनसीआर की इस समस्या से निजात पाना मुश्किल हैवहीं, शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली के प्रदूषण के हालात पर चिंता जताई थी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये चिंताजनक हालात है. यही कारण है कि राजधानी में जिस तरह हवा की स्थिति खराब हुई है, दिल्ली सरकार ने पहले ही स्कूल और कॉलेज राजधानी में बंद करने का ऐलान किया है, केवल वहीं स्कूल खुलेंगें जहां सोमवार से परीक्षा होनी है.दिल्ली में सभी ऑफिस, स्वायत्त संस्थाओं को भी वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करने को कहा है. हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग इसके दायरे में नहीं आएंगेसुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कह दिया था कि अगर संभव हो तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दिया जाए. आज फिर इस मसले पर सुनवाई है जहां दिल्ली सरकार अपनी ओर से प्रस्ताव अदालत के सामने रखेगी जिसके बाद लॉकडाउन पर भी फैसला संभव है. एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0 से 50 के बीच होता है तो ये अच्छा माना जाता है. वहीं जब ये 51 से 100 के बीच होता है तो ये संतोषजनक होता है. वहीं जब ये 101 से 200 के बीच होता है, तब ये मध्यम श्रेणी का माना जाता है. वहीं 301 से 400 के बीच बहुत खराब और और 401 से 500 के बीच खतरनाक होता है.मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दृश्यता 1500 से 2200 मीटर दर्ज की गई. वहीं 1000 से 1500 मीटर सफदरजंग एयरपोर्ट पर आंकी गई. SAFAR ने अपने बयान में कहा है कि राजधानी दिल्ली की हवा अगले दो दिनों में सुधर सकती है. 16 नवम्बर की रात से इसमें सुधार होगा. वहीं 17 नवम्बर को ये बहुत ही खराब कैटगरी से सुधार की ओर जा सकता है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।