नई दिल्ली: लखीमपुरखीरी हिंसा में आशीष मिश्रा की ज़मानत को चुनौती देने पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को बड़ा झटका देते हुए उसकी इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली ज़मानत को रद्द कर दिया हैसुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आशीष मिश्रा से एक हफ्ते में सरेंडर करने को कहा है।केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर पिछले साल उत्तर प्रदेश में किसानों की हत्या का आरोप है। उसको इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 10 फरवरी को जमानत दे दी थी। इसे यूपी के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को मारे गए किसानों के परिवारों ने चुनौती दी थी।वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से आशीष मिश्रा की ज़मानत पर फिर से करे सुनवाई करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से कहा कि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हाईकोर्ट ने बिना उनका पक्ष सुने जमानत दी थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।