कपूरथला : कपूरथला की पुरानी सब्जी मंडी में आज सुबह उस समय भगदड़ मच गई जब 100 साल पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। जिससे 8 से 10 दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में 4 दुकानदार भी घायल हो गए। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।. बताया जा रहा है कि 100 साल से भी ज्यादा पुराने इस पेड़ के गिरने से इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद हो गई है। वहीं सड़क भी पूरी तरह से जाम हो गई।पेड़ गिरने से सब्जी की करीब 10 अस्थायी दुकानें ढह गईं और लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं, पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए हैं और इलाके की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इस घटना में कुलविंदर पत्तर, बॉबी, मुंशी, भजन मन्ना इलेक्ट्रॉनिक्स, विपन आदि दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।