24 जनवरी () डिप्स स्कूल सुरानुस्सी में नेता जी सुभाष चंद्र भोस की जयंती पर
ऑनलाइन पीपीटी, पोस्टर मेकिंग,फैंसी और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
किया गया। इस दौरान बच्चों ने नेता जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके
विचारों के बारे में अपने सहपाठियों को अवगत करवाया।
टीचर्स ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नेता जी के जीवन के बारे में
जानकारी देते हुए बताया कि वह किस तरह से भारत के स्वतंत्रता संग्राम में
शामिल हुए थे। नेता जी ने ही महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता कह कर संबोधित
किया था।
विद्यार्थियों ने पोस्टर और स्पीच के माध्यम से बताया कि नेताजी के विचार और
उनके द्वारा किया गया संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणा है। नेता जी भारत के उन
महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल है जिनसे आज का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है।
देश को आजाद करवाने के लिए वह कई बार जेल भी गए।
प्रिंसिपल बेला कपूर ने कहा कि देश को आजाद करने में इनके त्याग और
बलिदान को देशवासी हमेशा याद रखेगे। उनके द्वारा लगाया गया नारा तुम मुझे
खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिंद…. का नारा आज भी भारतीयों में एक नई
ऊर्जा भर देता है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इंडिया गेट पर नेता जी की
लगाई जा रही मूर्ति बहुत ही गर्व की बात है। यह प्रतिमा हमेशा उनके आदर्श और
देश के प्रति किए गए बलिदान की याद दिलाती रहेगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।