कहा : सैंट्रल हलके में कोई भी गली, सड़क को बिना स्ट्रीट लाइट से वंचित रहने नही दिया जाएगा।
जालंधर
सेंट्रल हलके में नई स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आप चेयरमैन जिला प्लानिंग बोर्ड के अमृतपाल सिंह ने विधायक रमन अरोड़ा को सोमवार सर्किट हाउस में 10 लाख का चेक दिया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पिछली सरकारों ने जो काम छोड़े हुए हैं। उसे पंजाब सरकार पूरा करेगी।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सैंट्रल हलके में कोई भी गली, सड़क को बिना स्ट्रीट लाइट से वंचित रहने नही दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके में लगातार सभी वार्ड की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जो कार्य पिछले कई वर्षों से नहीं हुए उन्हें करवाया जा रहा है। धीरे-धीरे सभी विकास कार्य पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से किये गए वादों को पूरा किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है।