जालंधर, 21 मई : सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, जालंधर में जूनियर छात्रों द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गयाl जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर खूब मौज मस्ती की और इंस्टिट्यूट में बताए गए अपने यादगार पलों को सबके साथ साझा किया। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप लोहानी ने छात्रों से उनके द्वारा संस्थान में बताए गए चार सालों के महत्व और भविष्य में उनके द्वारा प्राप्त की शिक्षा की उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गयाl प्रधानाचार्य डॉ लोहानी के साथ एच.ओ.डी. मनीष गुप्ता, कीर्ति शर्मा, अखिल कुमार, सौरभ शर्मा, विकास शर्मा मीनाक्षी शर्मा, शुभम, गगन , रमन, विनय, रवि कुमार आदि स्टाफ मेंबर्स ने भी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार साझा किए l इस मौके पर तनीषा, प्रिया, साहिल, सरनजोत, पीयूष अवस्थी, दीक्षा, जशन प्रीत आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां देख सभी का दिल जीत लियाl आज के इस आयोजन में अंतिम वर्ष के छात्राओं के लिए कई तरह के प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी जिसमें म्यूजिकल चेयर पास द पार्सल और टैलेंट एंड प्रमुख थे। अंत में सभी लोगों की सहमति से पीयूष अवस्थी को मिस्टर फेयरवेल 2024 और दीक्षा को मिस फेयरवेल 2024 चुना गया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने अंतिम वर्ष के छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया l

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।