जालंधर, 13 अप्रैल :- आईसीएसई पैटर्न सेंट सोल्जर इलीट स्कूलों मोती बाघ और जालंधर विहार में रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन कर बैसाखी का पर्व हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें छात्र परंपरागत पंजाबी पहरावे कुर्ते-पजामे और छात्राए सूट, फुलकारी पहन संस्था में आए। छात्रों ने भंगड़ा, गिद्दा, बोलियों के साथ जट्टा आई बैसाखी, तेरी कनक दी राखी आदि गाते हुए पंजाब की संस्कृति को पेश की । इसके अतिरिक्त छात्रों ने बुआई, जुताई, फसल की कटाई और फसल को इकट्ठा करने के बारे में बताया। प्रिंसिपल अमरीक सिंह,  रीतू चावला ने सभी को बैसाखी की बधाई देते हुए छात्रों को इस पर्व के साथ जुड़े इतिहासक बारे में बताते हुए कहा कि 13 अप्रैल 1699 को दसम गुरु  गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। चेयरमैन  अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने वैसाखी के शुभ पर्व की छात्रों और स्टाफ मेंबर्ज़ को बधाई दी।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।