जालंधर, 26 अक्टूबर :- बहन-भाई के प्यार का प्रतीक भाई दूज पर्व सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा
उत्साह और अनोखे ढंग से मनाया गया। जिसमें छात्रों ने मानवता और भाईचारे का सन्देश देते हुए झुग्गी झोपड़ी में
रहने वाले बच्चों के संग इस पर्व को मनाया। सेंट सोल्जर छात्रों ने कपड़े, फल, स्टेशनरी आदि का सामान झुग्गी झोपड़ी
में रहने वाले बच्चों दिया और अपनेपन का एहसास करवाते हुए सभी लम्बी उम्र और तंदरुस्ती की कामना की। वाईस
चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को इस पर्व की बधाई दी और कहा कि
कहा कि यह पर्व बहन और भाई के स्‍नेह और अटूट रिश्ते का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन की तरह भाईदूज का
महत्व भी बहुत ज्यादा है। भाई बहन एक दूसरे के लिए सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।