सेंट सोल्जर के वर्ष 2018-19 में 3000 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन
179 कंपनियों द्वारा की गई कैंपस प्लेसमेंट
जालंधर, 8 जून : ग्रैजुएट्स और पोस्ट ग्रैजुएट्स के लिए अवसरों में भारी वृद्धि हुई है, जैसा
कि सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स जालंधर के इस साल के प्लेसमैंट आंकड़ों के
अनुसार दिखाया गया है। मार्कीट में आने वाली कम्पनियों की संख्या में 53 प्रतिशत की
बढ़ौतरी हुई है और औसतन वेतन पैकेज में 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें अकादमिक
वर्ष 2018-19 में कुल 179 कम्पनियां छात्रों का चयन करने के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप आफ
इंस्टीच्यूशन के विभिन्न कैम्पस में आई और 3000 से अधिक छात्रों को टेक महिंद्रा,
इंडसइंड बैंक, ओप्पो मोबाइल, जस्ट डायल, सरोवर पोर्टिको, इंटरग्लोबे टैक्नोलॉजीज,
एक्सिज बैंक, पॉलिसी बाजार, परीबस, अडेको, आई.सी.सी., क्लीक लैब्स, रैप्स इंफोटेक,
आई.सी.आई.सी.आई, ईक्लेरिक्स, रमाडा होटल, रेलिगर, हैल्थ कार्ट आदि नैशनल और
मल्टीनैशनल कम्पनियों में नौकरियों की पेशकश की गई। छात्रों के लिए संस्था द्वारा मैगा
जॉब फेयर भी आयोजित किए गए, जिसमें छात्रों को अलग-अलग कम्पनियों द्वारा
नौकरियां प्राप्त करने के भिन्न-भिन्न विकल्प मिले।इसके कई छात्रों को इंटरनैशनल स्तर
पर भी प्लेसमेंट प्राप्त हुए जिसके साथ आज वह छात्र विदेशों में सेटल हैं। चेयरमैन अनिल
चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रो- चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने छात्रों को बधाई देते
हुए कहा कि छात्रों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंगपर खास ध्यान दिया जाता है और प्लेसमैंट इंटरव्यू
के लिए स्पैशल ट्रेनिंग दी जाती है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।