
जालंधर, 21 जनवरी :- हर माँ बाप अपने बच्चे को बेहतरीन शिक्षा दिला एक अच्छा इंसान बनना चाहता है जिसमें एहम रोल उसका स्कूल अदा करता है। उसी शिक्षा, नैतिक मूल्यों, खेल-कूद, समाज के प्रति जिम्मेदारीयाँ आदि प्रदान करते सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा चलाए जा रहे सीबीएसई पैटर्न सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूलस, आईसीएसई पैटर्न सेंट सोल्जर इलीट स्कूल्स अभिभावकों की पहली पसंद बने हुए हैं। सेंट सोल्जर द्वारा पंजाब, चंडीगढ़, नया नंगल, दिल्ली में 34 ब्रांचे हैं। इस ग्रुप की अगर खास बात यह भी है की यहाँ बच्चा प्री-नर्सरी क्लास से एडमिशन लेता है और अपनी हायर स्टडी भी इसी ग्रुप में पूरी कर सकता है। इसके अतिरित्क छात्रों की हायर स्टडी के साथ छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए समय समय प्लेसमेंट ड्राइव, जॉब फेयर आदि का आयोजन किया जाता है। सेंट सोल्जर द्वारा छात्रों को अकादमिक में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए खास ध्यान, समाज के प्रति जोड़ने और जिम्मेदार बनाने के लिए सोशल गतिविधियों, पूर्ण विकास के लिए स्पोर्ट्स मीट्स आदि का समय समय पर आयोजन किया जाता है और जो विदेशों में सेटल होना चाहते हैं उनके लिए पाथवे प्रोग्राम करवाए जातें हैं। इसके इलावा लॉकडाउन के दौरान छात्रों के लिए लगातार ऑनलाइन पढाई के साथ उनके विकास को मद्देनज़र रखते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी करवाई जा रही हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मास्टर राजकँवर चोपड़ा 1 करोड़ की स्कालरशिप का प्रावधान है। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने बताया कि सभी स्कूलों में एडमिशन/रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है और बहुत अच्छा रिपॉन्स मिल रहा है।