जालंधर, 15 जून :- सेंट सोल्जर कॉलेज को-एजुकेशन कॉलेज लिधडाँ के आई क्यू ऐ सी सेल द्वारा
क्वालिटी इन हायर एजुकेशन- नैक पैरामीटर विषय पर एक दिवसीय नैशनल वेबिनार का आयोजन
किया गया। जिसमें एजुकेशन विद्वान् विशेषज्ञों द्वारा नैक पैरामीटर से आधार पर उच्च शिक्षा को किसी
प्रकार अधिक उच्च स्तर पर लाया जा सकता है, संबंधी विचार साँझें किये गए। वेबिनार की शुरुयात
कॉलेज के म्यूजिक विभाग द्वारा सरस्वती वन्दना से की गयी। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.वीणा दादा ने
वेबिनार के मुख्य वक्तायों का स्वागत करने के साथ साथ सभी को उनका परिचिय दिया। इस वेबिनार
में डॉ.जे.पी पंचोरी (वाईस चांसलर, हिमालिया यूनिवर्सिटी) ने अपने उद्घाटन भाषण में उच्च शिक्षा के बारे
में अपने विचार पेश करते हुए नैक के वीज़न के बारे में, आई क्यू ऐ सी टी महत्ता के बारे और एस एस
आर के स्कोर पार्ट्स बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रो.टी.एस. माथुर (वाईस चांसलर, आई.आई.एस. यूनिवर्सिटी, जयपुर) ने अपने मुख्य भाषण में नैक के
अलग अलग मापदंडों की जानकारी देते हुए समूह चर्चाएँ बारे में, व्यक्तित्व के विकास की टीचिंग लर्निंग
प्रिक्रिया में क्या महत्ता है, पर अधिक जोर दिया। सुझाव में उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी के विकास के
साथ टीचिंग लर्निंग प्रिक्रिया में क्या क्या परिवर्तन आया। इस के साथ ही उन्होंने रिसर्च इनोवेशन की
प्रत्यायन के लिए क्या महत्ता है, के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त डॉ.योगिन्दर एस वर्मा, नैक विशेषज्ञ
(पूर्व वाईस चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, धर्मशाला,एच.पी) ने क्वालिटी इन हायर एजुकेशन – नैक पैरामीटर
पर विशेषज्ञ के रूप में अपने विचार देते हुए उच्च शिक्षा गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि नई एजुकेशन
के अनुसार असेसमेंट की मुख्य कीमतें क्या है, के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही
उन्होंने असेसमेंट और मान्यता की प्रिक्रिया के बारे में बताया और साथ ही यह भी कहा कि किसे भी
संस्था के लिए टीम में काम करने कितना जरूरी है। इस संबंधी सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल
डॉ.सुभाष शर्मा ने अपने विचारे पेश किये। इस वेबिनार में विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल्स, प्रतिनिधियों ने
भाग लिया। सेंट सोल्जर के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा वेबिनार में शामिल सभी वक्ताओं का
धन्यवाद किया और आने वाले समय में इसी प्रकार के ओर वेबिनार करवाने की प्रेरणा दी। सेंट सोल्जर
ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कॉलेज के प्रयासों की सराहना
की और सभी स्टाफ मेंबर्स को सफलतापूर्व वेबिनार की बधाई दी। वेबिनार की संचालन कॉलेज की
कारजकारी प्रिंसिपल डॉ.मंजीत कौर, को-ऑर्डिनेटर परमिंदर कौर, मेंबर्स सीमा, और सुनील शर्मा ने किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।