जालंधर, 15 जून : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की विभिन्न शाखाओं द्वारा मनाया गया ‘फादर्स डे’। जिसका नेतृत्व सभी शाखाओं के प्रिंसिपल्स एवं डायरेक्टर्स के अंतर्ग्रत हुआ। यह दिन छात्रों ने अपने पिता को समर्पित करते हुए उनके लिए कुछ खाश तोहफे खुद तैयार किए जिसमे छात्रों ने अपने पिता के ऊपर कविताएं, पोस्टर्स, फूल देकर उनके पाओं छूकर उनसे आशीर्वाद लिया गया। यही नहीं जिन छात्रों के पिता विदेश में थे उन्होंने भी इस दिवस को टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल करते हुए अपने पिता को वीडियो कॉल कर उनको मुबारक दी। इस गतिविधि का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके पिता के साथ प्यार को बढ़ावा देना था। स्कूल शाखाओं की इस पहल को देखते हुए ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों की प्रशंसा की और समाज को सन्देश देते हुए कहा की माँ अगर जन्नत है तो बाप उसका दरवाज़ा है, और हम सब को अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।