जालंधर, 24 जनवरी:- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओं में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं के प्रति समाज की सोच को ऊपर उठाने आदि का संदेश देते हुए पोस्टर बनाये, इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है और इसकी शुरुआत 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा की गई थी, जिसमें लड़कियों को शिक्षित करने और उन्हें समान अधिकार और अवसर देने की आवश्यकता और महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लड़कियों के उत्सव का प्रस्ताव रखा गया था। स्कूल की शाखा में पोस्टरों के माध्यम से जगह-जगह संदेश प्रदर्शित किए और महिला सशक्तिकरण के मूल्यों पर भी विचार व्यक्त किए। इस मौके ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी और उन्हें हर कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।