
जालंधर सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के संस्थापक स्वर्गीय श्री आर सी
चोपड़ा की 13वी बरसी कुष्ट आश्रम में मनाई गई। इस अवसर पर आर सी
चोपड़ा को अनिल चोपड़ा (चेयरमैन सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ) और
संगीता चोपड़ा (वाईस चेयरपर्सन) और सभी ने मिलकर स्वर्गीय श्री आर
सी चोपड़ा जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पित किए।
इस अवसर पर चोपड़ा परिवार द्वारा कुष्ट आश्रम के रोगियोँ के लिए लंगर लगाया
गया उनका आशीर्वाद भी लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वर्गीय श्री आर सी चोपड़ा
जी की याद में हर महीने कुष्ट आश्रम के रोगियों के लिए राशन ,हर वर्ष 1 लाख
की डोनेशन ,अन्य मदद का सामान दिया जाता है और हर खास त्यौहार भी इनके
साथ मनाया जाता है। श्री चोपड़ा ने बताया के पिताजी समाज सेवा के लिए हमेशा
तत्पर रहते थे और इसी लिए हर वर्ष उनकी बरसी कुष्ट के रोगियों के साथ मनाई
जाती है।