
जालंधर, 24 अप्रैल: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों को सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं के स्टाफ एवं छात्रों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके स्कूल छात्रों ने पोस्टर बनाये एवं स्टाफ ने मोमबत्तियाँ जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। स्टाफ और छात्रों की ओर से दो मिनट का मौन भी धारण किया गया ओर भविष्य में कहीं पर भी आतंकी हमले ना होने के लिए प्रार्थना की। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करे और देश में शांति बने रहने की प्रार्थना करते हुए देश की शांति भंग करने वाले ऐसे आतंकवादी हमले के प्रति सभी को सतर्क रहने की अपील की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।