जालंधर, 13 सितम्बर :- उत्तर भारत में बेहतरीन शिक्षा, प्लेसमेंट, अकादमिक परिणामों, प्रैक्टिकल
ट्रेनिंग आदि के लिए जाने सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स ने अपने 22 वें कॉलेज सेंट
सोल्जर कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर की शुरुयात की। जिसका उद्घाटन ग्रुप के चेयरमैन अनिल
चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा,
आर्किटेक्चर कॉलेज प्रिंसिपल वरुशाली चौहान, लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ.सुभाष शर्मा, बी.एड कॉलेज
डायरेक्टर डॉ.अलका गुप्ता, फार्मेसी कॉलेज के डॉ.अमरपाल सिंह, इंजीनियरिंग कॉलेज प्रिंसिपल
डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी, होटल मैनेजमेंट प्रिंसिपल संदीप लोहानी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल
डॉ.किरपाल सिंह भुल्लर, एग्रीकल्चर प्रिंसिपल इंदरपाल सिंह, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती रीना
अग्निहोत्री की मौजूदगी में किया। कॉलेज का उद्घटान गणपति की पूजा कर और रीबन काटकर
की गई। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कॉलेज कौंसिल ऑफ़
आर्किटेक्चर, नई दिल्ली से एप्रूव्ड है और इसमें छात्रों को 5 वर्षीय कोर्स बैचलर्स ऑफ़
आर्किटेक्चर (बी.आर्च) करवाया जायेगा जिसमें +2 नॉन-मेडिकल पास छात्र दाखिला ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि छात्रों को शिक्षा देने के लिए पूरी तरह से स्किल्ड और योग्य फैकल्टी रखी
गई है। छात्रों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए स्पेशल लैब्स, लाइब्रेरी, उपकरण मौजूद हैं। वाईस
चेयरपर्सन श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि इस कोर्स को पूरा करने के अतिरिक्त छात्र अपना
बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं तथा नैशनल और मल्टीनेशनल कम्पनीज में तथा गवर्नमेंट
सेक्टर में जाकर एक अच्छी आया कमा सकते हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.अरोड़ा ने बताया कि
कॉलेज के दाखिले शुरू हो चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि बाकि कॉलेजों की तरह इसे भी भरपूर
रिस्पांस मिलेगा। उल्लेखनीय है कि सेंट सोल्जर ग्रुप में इस से पहले 33 स्कूल और 21 कॉलेज
हैं जिनकों पेरेंट्स और छात्रों का भरपूर रिस्पांस हमेशा से मिलता रहा है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।