जालंधर, 03 अप्रैल :- सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
द्वारा मल्टीमीडिया के छात्रों के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें
मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी मुख्य वक्ता
रहे। प्रो.अरोड़ा ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि फिल्मों में दर्शाई जाती
एनीमेशन, 3डी सिनेमा, ग्राफ़िक, विज्ञापन सभी मल्टीमीडिया का हिस्सा है उन्होंने
बताया कि दिन प्रति दिन विकसित हो रही इंडस्ट्री में इसकी भारी डिमांड भी है।
उन्होंने छात्रों को बताया कि आज के समय एजुकेशन में भी मल्टीमीडिया की
सहायता से ऑनलाइन प्रदान की जा रही है साथ ही मेडिकल क्षेत्र में जहाँ पहले
इंसानी बॉडी पर प्रैक्टिकल सिखाया जाता था वहीं अब मल्टीमीडिया एनीमेशन से
वीडियो के रूप में बेहतर ढंग से सिखाया जा रहा है। प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह ने
बताया कि मल्टीमीडिया हर क्षेत्र में अपना एहम रोल निभा रहे है। उन्होंने छात्रों
को अपने रुझान के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरित किया
और कहा कि कॉलेज की तरफ से हर सुविधा प्रदान की जाएगी। चेयरमैन अनिल
चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कॉलेज प्रयासों की सराहना करते
हुए शुभ कामनाएँ दीं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।